मध्यप्रदेश / हनुमानगंज, जुमेराती थाेक बाजार 4 घंटे खुले रहेंगे; कालाबाजारी पर होगी 2 साल की जेल

काेराेना से जंग के लिए 21 दिन के लॉकडाउन में खाने-पीने का जरूरी सामान अाैर राशन की कमी नहीं हाेगी। हनुमानगंज व जुमेराती का थाेक किराना बाजार सुबह 10 से दाेपहर 2 बजे तक खाेला जाएगा। बुधवार काे शहर के कई हिस्साें में फुटकर व्यापारियाें ने खाने-पीने की चीजाें के दाम यह कहकर बढ़ा दिए कि स्टाॅक खत्म हाे गया है। 38 रुपए किलाे मिलने वाली शक्कर 50 रुपए किलाे में बिकी और 80 रुपए किलाे का साबूदाना 100 व 120 रुपए किलाे बिका। तेल, दाल व चावल भी मनमाने रेट पर बेचे गए।


कलेक्टर तरुण पिथाेड़े ने कहा कि लॉकडाउन के नाम पर मुनाफाखोरी करने वालाें पर सख्त एक्शन लेगें। जरूरत पड़ी तो  सीधे जेल भी भेजेंगे। भाेपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि सुबह 10 से दाेपहर 2 बजे तक फुटकर व्यापारियाें काे खाद्यान्न राेजाना की तरह थाेक दाम में दिया जाएगा। महासंघ के पदाधिकारी बुधवार शाम हनुमानगंज थाना प्रभारी से मिले। अग्रवाल समेत दाल-चावल व्यापारी एसाेसिएशन के अध्यक्ष शीलचंद लचकिया, शंकर सचदेव का कहना है कि थाेक में दाम नहीं बढ़े हैं।


आने-जाने व होम डिलीवरी के लिए जारी होंगे पास


कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने एसडीएम व तहसीलदार को होम डिलीवरी व आवागमन के लिए पास जारी करने के लिए अधिकृत किया है।


इन नंबरों पर करें संपर्क



  • हुजूर 9425802025, 9425493131

  • कोलार 9479884832, 9425393893

  • बैरागढ़ 9425141824, 9893823929

  • टीटीनगर 9425472228,9630977742

  • नजूल शहर 9425493825,9425405527  

  • गोविन्दपुरा 9893091290,9617039039 

  • एमपीनगर 9406527240,7694915225 

  • बैरसिया 9818722375, 9826232153 


कालाबाजारी करने वालों की पुलिस थाने में दे सूचना
आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी या संग्रहण कानूनी अपराध है। एसपी मुख्यालय धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि ऐसा करने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा। इसमें कम से कम 2 साल तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वालों की जानकारी संबंधित थाने में दें, ताकि कार्रवाई की जा सके।